किसी समय दिल्ली की जमीन पर एक साथ राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले अरविंद केजरीवाल और विनोद कुमार बिन्नी अब आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी में सबसे पहले बगावती सुर छेड़ने वाले बिन्नी ने आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को खुला चैलेंज दिया है. बिन्नी ने कहा कि वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. यही नहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता 'आप संयोजक' की चाल को पहचान गई है और अब उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.
राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी आहट सुनते ही लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपनी पूर्व पार्टी को निशाने पर ले लिया है. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें वोट देगी क्योंकि सभी उनके काम करने के अंदाज से वाकिफ हैं. बिन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने भी उन्हीं के काम करने के अंदाज को कॉपी किया, लेकिन सभी उनकी चाल समझ गए हैं. केजरीवाल को स्वार्थी बताते हुए बिन्नी ने कहा, 'मैं दिल्लीवालों को बताऊंगा कि कैसे कुछ स्वार्थी लोग दिल्ली आ गए और फिर दिल्ली से भाग गए.' 'उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी के संपर्क में नहीं हूं'
चुनावी मैदान में उतरने के बाबत अधिक जानकारी मांगने पर बिन्नी ने कहा कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के साथ आएंगे यह अभी तय नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह किसी भी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन जल्द ही इस बाबत पुष्ट घोषणा कर देंगे.
दिल्ली की दशा के लिए केजरीवाल जिम्मेदार
केजरीवाल को सुपर फ्लॉप बताते हुए बिन्नी ने कहा, 'दिल्ली की राजनीतिक दशा के लिए अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. उनके बाद कांग्रेस की जिम्मेदारी है, जबकि बीजेपी भी कमोबेश इसके लिए जिम्मेदार है. लेकिन केजरीवाल ने खुद के लिए इस्तीफा दिया था.'