मदरसों में कट्टरपंथी विचारधारा के विस्तार का खुलासा करने वाले आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन मदरसा' से राजनीतिक भूचाल आ गया है. आजतक की टीम ने स्टिंग में पाया कि केरल के कुछ मदरसे वहाबी विचारधारा को पढ़ाने में लगे हैं और ये सऊदी प्रायोजित कट्टरपंथी गुट हैं, जिसे विश्व भर में फैले आतंकवाद से जुड़ा माना जाता है.
स्टिंग पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इस तरह के मामले सामने आने से सभी मदरसों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि कुछ मदरसे बेहतर काम भी कर रहे हैं और अगर ऐसा मामले सामने आया है तो राज्य सरकार इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. नकवी ने कहा कि मदरसों को दी जाने वाली फंडिंग वैध है या अवैध इस पर कानून अपना काम करेगा.
नकवी ने कहा कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है और राज्य सरकार से इसपर बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ देश के लिए अच्छा है बल्कि बाकी मदरसों के लिए भी ठीक नहीं है. इससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे.
आजतक के स्टिंग के लिए बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इंडिया टुडे ग्रुप का आभार जताते हुए कहा कि यह सब हमें पता था और हमारी जांच एजेंसी को भी पता था लेकिन अब कार्रवाई करने की जरूरत है. स्वामी ने कहा कि जिन इलाकों में मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां खलीफा के आदेश पर काम किया जाता है. उन्होंने सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि केरल सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. स्वामी ने कहा कि देश में 80 फीसद लोग हिंदू हैं, ऐसे में देश में अगर हिंदू जाग गया को किसी की हिम्मत नहीं होगी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्टिंग पर कहा कि देश में कई वर्षों से यह साजिश चलाई जा रही है. केरल जैसे सीमावर्ती राज्यों में मस्जिदों की संख्या बढ़ रही है, वहां भारत और हिंदू विरोधी गतिविधियां होती हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि केरल सरकार लगातार ऐसी ताकतों को सरंक्षण देती आई है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वोट बैंक के लालच में कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.
यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और सपा के नेता आजम खान ने स्टिंग पर कहा कि देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के सारे मुसलमान देशद्रोही नहीं हैं और सारे मदरसों में भी कट्टरपंथ नहीं सिखाया जाता, अगर इसी तरह मुस्लिमों का वोट मिल सकता है तो यही ठीक है.