scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 नवंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 9 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: राफेल डील को लेकर एक बार फिर से फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. वहीं, पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. पढ़ें- आज शाम की खास खबरें...

Advertisement
X
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)

1- कौन है सुशेन मोहन गुप्‍ता? पहले अगस्‍ता-वेस्‍टलैंड और अब राफेल डील में सामने आया नाम 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि सुशेन गुप्‍ता कोई नया खिलाड़ी नहीं है, इसका नाम वीवीआईपी अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाले में भी दलाली लेने के आरोप में सामने आया था. वहीं मीडिया पार्ट की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार राफेल डील के लिए दसॉ एविएशन ने सुशेन गुप्ता नाम के एजेंट को 7.5 मिलियन यूरो (65 करोड़ रुपये) दिए थे.

2- पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा किया स्वीकार

पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ये जानकारी दी.बता दें कि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू देओल की नियुक्ति का लगातार विरोध कर रहे थे. अब एपीएस देओल की जगह नई नियुक्ति होगी.  

3- भारत में IPL पर बवाल, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान बोले- हमें WC में इससे फायदा मिला

वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में ना पहुंचने को लेकर आईपीएल पर बार-बार आरोप लगाया जा रहा है. भारत में इसको लेकर घमासान मचा है, तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि वर्ल्डकप से ठीक पहले IPL खेलना काफी फायदेमंद रहा है. टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने होगी.

Advertisement

4- यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में छठ पर कल रहेगी छुट्टी, देखिए पूरी लिस्ट 

दिवाली के बाद सबसे ज्यादा छठ महापर्व की ही चर्चा होती है. नहाय खाय से शुरू होने वाली छठ पूजा इस साल आठ नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 11 नवंबर तक चलेगी. उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि यह पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. 

5- चीन ने पाकिस्तान को सौंपा अपना सबसे आधुनिक युद्धपोत 

चीन और पाकिस्तान के संबंध पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुए हैं. दोनों देशों के बीच गहराते सैन्य सहयोग की एक और मिसाल सामने आई है. दरअसल चीन ने पाकिस्तान को अब तक अपना सबसे आधुनिक युद्धपोत निर्यात किया है. वही इस डील की पुष्टि चीन के सरकारी मीडिया ने भी की है और कहा है कि ये डील चीन-पाकिस्तान की बेहतरीन रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है.

Advertisement
Advertisement