scorecardresearch
 

Chhath Puja 2021 Holiday: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में छठ पर आज रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja Holidays: छठ त्योहार को देखते हुए यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है. दिल्ली सरकार ने इस साल 10 नवंबर को छठ महापर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया. इसके अलावा, बिहार में भी छठ पूजा की 10 नवंबर को ही छुट्टी होगी.

Advertisement
X
Chhath Puja 2021
Chhath Puja 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में छठ महापर्व की धूम
  • यूपी, बिहार, दिल्ली में आज छुट्टी घोषित

Chhath Puja Holiday: दिवाली के बाद सबसे ज्यादा छठ महापर्व की ही चर्चा होती है. नहाय खाय से शुरू होने वाली छठ पूजा इस साल आठ नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 11 नवंबर तक चलेगी. उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि यह पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक महीने में दिवाली के छठे दिन से होती है और चार दिनों तक चलता है. 

पूरे छठ त्योहार के दौरान सबसे कठिन निर्जला व्रत होता है, जिसे लगातार 36 घंटों तक रखा जाता है. वहीं, भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल जैसे देशों में भी यह त्योहार बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. बॉलीवुड-भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेसेस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और अलग अंदाज में मनाते हैं. मान्यता है कि छठ पूजा की उत्पत्ति ऋग्वेद से हुई है और प्राचीन काल में हस्तिनापुर की द्रौपदी और पांडव भी अपने खोए हुए राज्य को वापस पाने की समस्याओं को हल करने के लिए इस त्योहार को मनाते थे.

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में छुट्टी घोषित

छठ त्योहार को देखते हुए यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है. दिल्ली सरकार ने इस साल 10 नवंबर को छठ महापर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया. इसके अलावा, बिहार में भी छठ पूजा की 10 नवंबर को ही छुट्टी होगी.

Advertisement

चूंकि, छठ पूजा पूर्वी उत्तर समेत उत्तर भारत में मनाया जाता है. ऐसे में कुछ अन्य राज्यों ने भी छुट्टी का ऐलान किया है. झारखंड ने छठ पूजा के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा, उत्तराखंड सरकार ने भी 10 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं, उत्तर भारत में छठ त्योहार को लेकर आम जनता की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अहम फैसला लिया है. उन्होंने 10 नवंबर को छठ की छुट्टी का ऐलान किया. हालांकि, जिलो के डीएम के पास इसका अधिकार होगा. 

 

Advertisement
Advertisement