देश में सांप्रदायिक दंगे रोकने के लिए केंद्र सरकार नया क़ानून बनाने की तैयारी में है. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़े एक विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी दे दी है.
विधेयक के मसौदे के मुताबिक़, देश में कहीं भी दंगा होने पर केंद्र सरकार उस इलाक़े को अशांत क्षेत्र घोषित कर सकेगी. राज्य सरकार की सिफारिश पर उस इलाक़े में केंद्रीय बल भी तैनात किए जा सकेंगे.
साथ ही दंगाइयों के प्रति सख़्ती का भी इस विधेयक में प्रावधान है. इस विधेयक का मसौदा 2005 में ही तैयार हो गया था लेकिन तब राज्य सरकारों के विरोध के चलते इसे संसद में पेश नहीं किया गया. पर कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद जल्द ही ये विधेयक संसद में पेश होने की उम्मीद है.