scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामाजिक बुराई और आतंक रूपी रावण का दहन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यूपी के एक मंत्री का बयान सामने आया है. दशहरे के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास ने पीएम की तुलना रावण से कर दी.

Advertisement
X
रावण से कर दी पीएम की तुलना
रावण से कर दी पीएम की तुलना

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामाजिक बुराई और आतंक रूपी रावण का दहन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यूपी के एक मंत्री का बयान सामने आया है. दशहरे के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास ने पीएम की तुलना रावण से कर दी.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक अब्बास से जब दशहरे पर पीएम द्वारा लखनऊ में दिए गए भाषण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'रावण भी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाता था और हमारी केंद्र सरकार भी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है.'

यूं तो अब्बास ने पीएम पर सीधा हमला नहीं बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण के सोने की लंका में आम आदमी सबसे ज्यादा त्रस्त था वैसे ही आज अंबानी और अडानी को फायदा मिल रहा है और निचले स्तर पर लोग जीने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. सच्चा राम राज्य वो होता है जिसमें गरीबों का ख्याल रखा जाए.

Advertisement

जब अब्बास से पूछा गया कि क्या वो पीएम मोदी की तुलना रावण से कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि 'अगर हमारे मुख्यमंत्री की तुलना रावण से की जाएगी तो आप हमसे क्या उम्मीद रखते हैं कि हम मोदी की तुलना राम या कृष्ण से करेंगे.'

Advertisement
Advertisement