स्कूली बच्चों से भरी एक बस, नदी में जा गिरी और इसमें सवार 8 छात्र और 1 शिक्षक की मौत हो गई. हादसा उज्जैन में हुआ जब सरस्वती शिशु मंदिर की बस क्षिप्रा नदी से होकर गुज़र रही थी. ग़नीमत रही कि काफ़ी बच्चों को गांववालों ने नदी से निकाल लिया.