scorecardresearch
 

ब्रैडमैन से बेहतर बल्लेबाज हैं तेंदुलकर: जहीर अब्बास

अधिकतर कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी भले ही सचिन तेंदुलकर को डान ब्रैडमैन की तरह महान बल्लेबाज मानते हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने भारतीय बल्लेबाज को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से भी ऊपर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर करार दिया है.

Advertisement
X

अधिकतर कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी भले ही सचिन तेंदुलकर को डान ब्रैडमैन की तरह महान बल्लेबाज मानते हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने भारतीय बल्लेबाज को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से भी ऊपर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर करार दिया है.

एशियाई ब्रैडमैन के तौर पर भी मशहूर रहे जहीर अब्बास ने कहा, ‘लोग उन्हें ( ब्रैडमैन) महानतम बल्लेबाज करार देते हैं. मैंने उन्हें कभी बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा लेकिन मेरा मानना है कि वह तेंदुलकर से बेहतर नहीं हो सकते.’

उन्होंने कहा, ‘वह (तेंदुलकर) निश्चित तौर पर डान से एक कदम आगे निकल गया है. वह पिछले 21 साल से खेल रहा है. उसने हजारों रन और दर्जनों शतक बना लिये हैं और वह अब भी एक नये नवेले बल्लेबाज की तरह रनों का भूखा है. उसे एक किशोर खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी करते हुए देखना वास्तव में प्रेरणादायी होता है. हमारे बल्लेबाजों को उससे सीखना चाहिए.’

Advertisement

अब्बास को दुख है कि वह वर्तमान युग में नहीं खेल रहे हैं और कहा कि उन्हें तेंदुलकर पर इसलिए गर्व है क्योंकि उनकी रनों की भूख कम नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व हैं कि मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाला अकेला एशियाई खिलाड़ी हूं लेकिन 16 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में मैं केवल 78 टेस्ट ही खेल पाया. यदि मैं सत्तर के दशक में पैदा हुआ होता तो लगभग दोगुने टेस्ट खेलता और कहीं अधिक रन बनाता. शायद मैं गलत युग में पैदा हुआ.’

अब्बास ने कहा, ‘ तेंदुलकर भाग्यशाली है जो सही समय पर पैदा हुआ.’

Advertisement
Advertisement