केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि फिलहाल कोई भी कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द नहीं किया जा रहा है और 15 सितंबर को मंत्री समूह की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.
जायसवाल से संवाददाताओं ने सवाल किया कि ऐसी खबरें हैं कि पूर्व में किये गये कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द किये जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट देगा. उस रिपोर्ट के आधार पर ही जो कार्रवाई करनी होगी, की जायेगी.
जायसवाल ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की जांच तेजी से की जा रही है.