कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने वर्ष 2003 से अब तक लगभग 12 हजार करोड़ रूपए की लागत का तीन करोड़ टन से भी ज्यादा लौह अयस्क अवैध रूप से देश से बाहर जाने का दावा करते हुए कहा कि अगर वह राज्य से अवैध खनन को नहीं रोक पाए तो अपना पद छोड़ देंगे.
येदियुरप्पा कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े के इस्तीफे (और बाद में वापसी) और अवैध खनन के मुद्दे पर विधान परिषद में हुई लंबी चर्चा में जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘केवल 2009-10 में करीब 71 लाख टन लौह अयस्क अवैध रूप से कर्नाटक से बाहर गया.’’ येदियुरप्पा ने इस अवैध खनन में सीधे या परोक्ष रूप से कई राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने का दावा किया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में किसी संगठन या व्यक्ति के दबाव में कभी नहीं आया.’