scorecardresearch
 

महानगरों में प्याज के दाम 10 रुपये घटे

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध और आयात शुल्क मुक्त कर दिये जाने के बाद देश के महानगरों में खुदरा बाजार में प्याज के दाम 10 रुपये तक घटकर 60 से 70 रुपये किलो रह गये. इसके साथ ही सरकार ने उम्मीद जताई है कि स्थिति में तेजी से सुधार आयेगा.

Advertisement
X

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध और आयात शुल्क मुक्त कर दिये जाने के बाद देश के महानगरों में खुदरा बाजार में प्याज के दाम 10 रुपये तक घटकर 60 से 70 रुपये किलो रह गये. इसके साथ ही सरकार ने उम्मीद जताई है कि स्थिति में तेजी से सुधार आयेगा.

पिछले एक महीने से तेजी से बढती प्याज की कीमतों का असर खाद्य मुद्रास्फीति पर भी महसूस किया गया. खाद्य मुद्रास्फीति गत 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में उछलकर 12.13 प्रतिशत पर पहुंच गई. तीन सप्ताह एक अंक में रहने के बाद खाद्य मुद्रास्फीति फिर से दहाई अंक में आ गई.

मुद्रास्फीति के आंकडों के मुताबिक प्याज के दाम में पिछले साल के आलोच्य सप्ताह की तुलना में 33.48 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई. एक सप्ताह पहले की तुलना में यह साढे चार प्रतिशत चढ गये.

Advertisement

बहरहाल, कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सचिवों की समिति ने आज प्याज के दाम की समीक्षा की और रेलवे से कहा है कि वह प्याज के उत्पादक क्षेत्रों से कमी वाले क्षेत्रों में परिवहन के लिये अतिरिक्त रैक उपलब्ध कराये.

Advertisement
Advertisement