मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में प्याज के दाम कम हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश, दोनों सरकारों ने कीमतों को कम करने के लिए कई प्रयास किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र और दिल्ली सरकार ने कई प्रयास किए हैं और उसका परिणाम थोक बाजार में दिख रहा है. हमें आशा है कि बहुत जल्दी कीमतों में कमी आ जाएगी.’’ महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण के कई प्रदेशों में बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान के चलते प्याज में कमी आने से कुछ ही दिनों में इसकी खुदरा बाजार में कीमतें 35-40 रुपये प्रति किलो से 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है.
यह पूछे जाने पर कि टमाटर भी 40 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे की तरफ ध्यान दे रही है और जल्दी ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में 15 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है.
शीला ने कहा कि केंद्र ने प्याज का निर्यात बंद कर दिया है और ऐसे कदम उठाए हैं, जिनका थोक बाजार में असर दिख रहा है. दिल्ली सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह अगले दो दिन में शहर भर में 480 आउटलेट्स पर 39 से 41 रुपये प्रति किलो के भाव में प्याज बेचेगी, जिससे लोगों को आसमान छूती कीमतों से राहत मिले.{mospagebreak}
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय, खाद्य और आपूर्ति विभाग के संयुक्त दल ने बुधवार को आजादपुर थोक बाजार समेत कई स्थानों पर छापे मारे, लेकिन उन्हें जमाखोरी का कोई सबूत नहीं मिला. खाद्य और आपूर्ति विभाग ने दिल्ली में प्याज की खुदरा और थोक कीमतों पर निगरानी रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है. एक टोल फ्री नंबर (1800-11-0841) भी दिया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति फोन करके कीमतों के बारे में जानकारी ले सकता है.