शिवानी भटनागर हत्याकांड ने काफी लंबे समय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शिवानी भटनागर इंडियन एक्सप्रेस अखबार की पत्रकार थीं, जिनकी 23 जनवरी, 1999 को हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में हत्यारों ने शिवानी की हत्या उन्हीं के फ्लैट में कर दी थी. यह मामला तब और सनसनीखेज़ बन गया, जब इस केस में हत्या का आरोप एक आईपीएस अधिकारी आरके शर्मा पर लगा.
दिल्ली पुलिस को जैसे ही इस हत्याकांड में तत्कालीन आईजी आरके शर्मा के होने का पता चला, शर्मा फरार हो गया.
अदालत ने अगस्त 2002 में ही भगोड़े आईपीएस आरके शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और उसे आईजी जेल पद से हटा दिया गया.
आरके शर्मा की पत्नी मधु शर्मा ने इस केस में बीजेपी नेता प्रमोद महाजन का नाम घसीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने महाजन को क्लीन चिट दे दी.
आरके शर्मा ने सितंबर 2002 में उसने अंबाला कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. शर्मा 9 साल से तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.