पुणे के जर्मन बेकरी में हुए धमाके की जांच में सीसीटीवी फुटेज़ से अहम सुराग़ मिले हैं, जिनसे ज़ाहिर होता है कि बेकरी में बम प्लांट करने वाले दो लोग थे.
सीसीटीवी ने धमाके से पहले जो तस्वीरें क़ैद की हैं उसमें दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक फोन पर किसी से बात करता है और फ़िर दोनों दूर जाकर बैठ जाते हैं. दोनों जब भीतर आ रहे हैं तो उनमें से एक के हाथ में बैग भी नज़र आ रहा है.
सीसीटीवी का वीडियो बहुत साफ़ नहीं है. फिलहाल उन तस्वीरों को जर्मन बेकरी के उस वेटर को दिखाया जा रहा है जो धमाके में बाल-बाल बच गया. वेटर को उन दोनों संदिग्धों को दिखाकर पूछताछ की जा रही है.
ज्ञात हो कि शनिवार, 13 फरवरी को जर्मन बेकरी में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 57 लोग घायल हो गए थें.