पुणे में आतंकी धमाके की जांच जारी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को मिल रहे सबूत सीमा पार से गहरी साजिश का इशारा दे रहे हैं.
माना जा रहा है कि पुणे का धमाका लश्कर के कराची प्रोजक्ट का हिस्सा है. लश्कर ने भारत के ही कुछ भगोड़े आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है. खुफिया विभाग से जुडे सूत्रों की मानें तो लश्कर पाकिस्तान में प्रोजेक्ट कराची के तहत भारत विरोधी गतिविधियों को तेजी से अंजाम देने में लगा है.
कराची का आईएसआई दफ्तर इस प्रोजेक्ट का केंद्र बन गया है. भारत के भगोड़े आतंकवादियों को यहां पाकिस्तानी सेना के पूर्व अफसर ट्रेनिंग दे रहे हैं. लश्कर इस काम में उनकी पूरी मदद कर रहा है. ट्रेनिंग के बाद इन आतंकवादियों को खूनी खेल खेलने के लिए वापस भारत भेजा जा रहा है. इन सारी चीजों को देखते हुए ये आशंका जाहिर की जा रही है कि पुणे में हुए ब्लास्ट इसी कराची प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे लश्कर ने इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ मिलकर अंजाम दिया है.