मिस्र में मौजूद 3600 भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सरकार के खिलाफ हो रहे हिंसक संघर्ष के मद्देनजर उनके कल्याण के लिए उनसे लगातार संपर्क में है.
भारतीय दूतावास ने यहां बताया कि भारतीय समुदाय के 3600 लोग मिस्र में सुरक्षित हैं. दूतावास ने कहा है कि मिशन में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो भारतीय नागरिकों की मदद के लिए 28 जनवरी से 24 घंटे काम कर रहा है.
दूतावास इससे पूर्व 31 जनवरी और दो फरवरी के बीच भारतीय नागरिकों को ले जाने के लिए एयर इंडिया की काहिरा से मुंबई की तीन विशेष उड़ानें संचालित करवा चुका है जिनमें मिस्र में फंसे पर्यटक भी शामिल हैं. ये पर्यटक तत्काल देश छोड़ने के इच्छुक थे लेकिन विमान में उन्हें सीट नहीं मिल रही थी.
दूतावास का यह बयान मिस्र में मुबारक के 30 साल के शासन के खिलाफ अभूतपूर्व पैमाने पर हो रहे प्रदर्शनों के बीच आया है. पिछले मंगलवार से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और संैकड़ों घायल हुए हैं.