बिहार विधानसभा चुनाव में भारी सफलता हासिल कर दोबारा सत्ता में आई जनता दल यू ने पूर्व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को प्रदेश जनता दल यू का नया अध्यक्ष बनाया.
जदयू सूत्रों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने वशिष्ठ नारायण सिंह को प्रदेश जनता दल यू का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे विजय कुमार चौधरी का स्थान लेंगे, जिन्होंने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था.
चौधरी को नई सरकार में जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने रविवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें जिस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, वह न केवल बडा है, बल्कि वहां उन्हें फुलटाइम ही नहीं, ओवर टाइम देने की जरूरत है. ऐसे में हो सकता है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारियों के साथ न्याय नहीं कर पायें.
चौधरी ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेता नीतीश कुमार से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद से उन्हें मुक्त किए जाने की अनुमति मांगी है और उनसे अनुमति मिलने के बाद वह अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को भेज देंगे. बिहार के वरिष्ठ नेता 63 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह राज्य में विधायक और मंत्री रहने के अलावा लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं.