भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने उमा भारती के पार्टी में वापस लौटने की संभावना का स्वागत करते हुए कहा कि वह एक सक्षम व्यक्ति हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से दो बार उमा भारती के पार्टी में वापस लौटने का संकेत दिये जाने और पार्टी में उनके (उमा) लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जसवंत ने संवादाताओं से कहा, ‘मुझे खुशी होगी अगर उमा पार्टी में वापस लौटती हैं.’ उमा भारती (51 वर्षों) ने 2005 में भाजपा से राहें अलग कर ली थी और भारतीय जन शक्ति पार्टी का गठन किया था. भारतीय जन शक्ति पार्टी से उन्होंने इस वर्ष मार्च में इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद से ही उनके भाजपा में वापस लौटने के कयास लगाये जा रहे थे. उन्होंने भी कहा था कि वह भाजपा में लौट सकती है क्योंकि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और कुछ अन्य लोकप्रिय नेता उनकी वापसी चाहते हैं.