केन्द्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को ‘बिन चालक की गाड़ी’ करार देते हुए भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकतीं.
आंवला क्षेत्र से सांसद मेनका ने संवाददाताओं से कहा, ‘केन्द्र की संप्रग सरकार बिन ड्राइवर की गाड़ी है और वह ऑटो सिस्टम से चल रही है.’
उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि सरकार का एक गुट देश को एटीएम समझकर खाली करने में लगा है और उसके सभी पासवर्ड कांग्रेस के पास हैं.’
मेनका ने एक सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकतीं. भाजपा सांसद ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उसे हर मोर्चे पर नाकाम बताया.