चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

मेनका ने लालू के खिलाफ लिखित शिकायत की

मेनका ने चिट्ठी लिख कर लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

लालू प्रसाद द्वारा अपने भाषण में वरुण गांधी को मारने की धमकी दिए जाने को लेकर मेनका ने बंदायूं के एसएसपी को चिट्ठी लिख कर लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. मेनका अपनी चिट्ठी में रेल मंत्री लालू यादव पर वरुण गांधी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगा रहीं हैं.

मेनका ने बंदायूं के एसएसपी को चिट्ठी लिख कर लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. मेनका ने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने वरुण के खिलाफ़ अपशब्द का इस्तेमाल किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.

दरअसल लालू ने किशनगंज में भाषण के दौरान वरुण पर रोलर चलवाने की बात कही थी. हांलाकि लालू दो दिन से सफाई देते फिर रहे हैं कि उनके भाषण को गलत नज़रिए से देखा जा रहा है. उन्होंने वरुण के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. उनका भाषण सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ था.

Advertisement
Advertisement