scorecardresearch
 

कुंभ मेले की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने अगले वर्ष इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तय समय में पूरे कर लिये जाएं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने अगले वर्ष इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तय समय में पूरे कर लिये जाएं.

उस्मानी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित सभी विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिया है कि वे मौके पर जाकर समय-समय पर अपने विभागों के काम का निरीक्षण करें और ये सुनिश्चित करें कि गुणवत्ता में कमी ना रहने पाये.

उन्होंने ये निर्देश भी दिया है कि मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को हटाया जाये और विस्थापितों के पुनर्वासन की भी समुचित व्यवस्था की जाये.

उस्मानी ने कहा कि सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत का काम 15 दिसम्बर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाये. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को समुचित सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग ने 31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है.

Advertisement
Advertisement