राज्य शासन ने वर्ष 2016 में सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान जलप्रदाय के लिए और उज्जैन शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए एक अरब 92 करोड़ रुपये से अधिक रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है.
उज्जैन की सेदरखेड़ी जलाशय परियोजना के लिए एक अरब 92 करोड़ रुपए की राशि का प्रस्ताव तैयार कर परियोजना परीक्षण समिति के समक्ष रखा गया. समिति के परीक्षण के बाद मंत्रिपरिषद द्वारा प्रस्ताव को यथावत अनुमोदित कर दिया गया. उज्जैन की सेवरखेड़ी जलाशय परियोजना के लिए मिली. इस प्रशासकीय स्वीकृति की यह राशि सिंहस्थ 2016 से संबंधित व्यय के अंतर्गत आवंटित होगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2009 में ही सिंहस्थ 2016 की तैयारियों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दे दिए थे. चौहान के निर्देशानुसार उज्जैन में सिंहस्थ संबंधी कार्यों के लिए प्रतिवर्ष बजट में राशि का प्रावधान किया जा रहा है.