श्रीनगर में शुक्रवार को आईईडी विस्फोट में एक धार्मिक नेता की मौत के कुछ घंटों बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से कथित तौर पर वहां एक स्थानीय मीडियाकर्मी को दिये गये इस संदेश को पकड़ा जिसमें यह जानकारी फैलाने का निर्देश दिया गया था कि हमला हिंदू संगठनों ने किया है.
सेना के सूत्रों ने यहां बताया, ‘जम्मू कश्मीर में अभियान चला रहे सुरक्षा बलों ने संदेश को पकड़ा. इसमें एक स्थानीय मीडियाकर्मी लश्कर ए तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी से बात कर रहा था.’ सूत्रों ने कहा कि लश्कर आतंकवादी ने कथित तौर पर मीडियाकर्मी को निर्देश दिया कि यह जानकारी फैलाएं कि हिंदू संगठनों ने हमला किया है.
सूत्रों के मुताबिक गजनवी ने स्थानीय मीडियाकर्मी को इस तरह की जानकारी भी फैलाने के लिए कहा कि ये संगठन ऐसे और हमले करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘जानकारी स्थानीय अधिकारियों और जम्मू कश्मीर पुलिस को दे दी गयी है. वे आगे की कार्रवाई करेंगे.’