scorecardresearch
 

नवाब पटौदी को दी गई अंतिम विदाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का जनाजा उनके घर से निकला. इस दौरान रोते-बिलखते परिजनों, दोस्तों और कई चर्चित लोगों ने ‘टाइगर’ को अंतिम श्रद्धांजलि दी. हरियाणा में उनके पैतृक गांव पटौदी में अंतिम संस्‍कार किया गया.

Advertisement
X
पटौदी की अंतिम यात्रा
पटौदी की अंतिम यात्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का जनाजा उनके घर से निकला. इस दौरान रोते-बिलखते परिजनों, दोस्तों और कई चर्चित लोगों ने ‘टाइगर’ को अंतिम श्रद्धांजलि दी. हरियाणा में उनके पैतृक गांव पटौदी में अंतिम संस्‍कार किया गया.
मंसूर अली खान: तुम याद बहुत आओगे | LIVE अपडेट 

नवाब पटौदी का फेफड़ों में संक्रमण की वजह से गुरुवार को 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. इस पूर्व जांबाज कप्तान को अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को विदेशी धरती पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
कप्‍तानी को कैसे नया आयाम दिया पटौदी ने | पढ़ें 

उनके शव को शुक्रवार तड़के वसंत विहार स्थित आवास पर लाया गया और हरियाणा स्थित पैतृक पटौदी गांव में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया.
क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षतिः तेंदुलकर | फोटो  

पटौदी की पत्नी और गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शर्मीला टैगौर, अभिनेता बेटा सैफ अली खान, पुत्री सोहा के अलावा करीना कपूर, तथा कई अन्य चर्चित लोग पटौदी के आवास पर पहुंचे. इसके बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे उनके शव को पैतृक गांव के लिए ले जाया गया.
पटौदी के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ | LIVE TV  

Advertisement

पूर्व कप्तान को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक और उनकी बेगम, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अजय जडेजा, तथा पंजाब क्रिकेट संघ के प्रमुख आई एस बिन्द्रा शामिल थे.

पटौदी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भाजपा नेता अरुण जेटली भी पहुंचे. इस क्रिकेटर ने 46 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. पटौदी के शव को एम्‍बुलेंस में ले जाया गया और उनके परिजनों ने जनाजा शुरू होने से पहले शुक्रवार की नमाज अता की.

पूर्व कप्तान की बेटी और बालीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान फूट-फूटकर रो रही थीं, जबकि शव ले जाते वक्त करीना कपूर को भी रोते हुए देखा गया.

कई मीडियाकर्मियों सहित सैकड़ों लोग पटौदी के आवास के बाहर एकत्रित हुए. कवरेज को लेकर कुछ मीडियाकर्मियों की पुलिसकर्मियों से भी बहस हुई. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, लेकिन तब तक जनाजा पटौदी के लिए रवाना हो चुका था.

Advertisement
Advertisement