जिले के तारापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक रासायनिक कंपनी में हुए गैस रिसाव के मामले में पुलिस ने कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गैस रिसने से संयंत्र के चार कर्मियों की मौत हो गई थी.
ठाणे जिला पुलिस ने बताया कि ‘सीक्वेंशियल साइंटिफिक लिमिटेड’ के मुख्य प्रबंधक उत्पाद प्रबंधक और संयंत्र निरीक्षक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है.
कल शाम करीब साढ़े सात बजे कंपनी के संयंत्र में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का रिसाव होने से चार कर्मियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना में मौत के शिकार कर्मियों की पहचान नरेश वर्मा दिनेश सिंह शिवकांत तिवारी और प्रजापति के रूप में हुई है जो संयंत्र में एक निरीक्षक था.
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए तीनों कर्मियों की हालत अब खतरे से बाहर है.
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग भी घटना की स्वतंत्र रूप से जांच कर रहे हैं.