अगर आप ढूंढ रहे है कोई ऐसी यूनिवर्सिटी जो दिल्ली के करीब हो, पढ़ाई में एवन हो. साथ ही दे आपको 'द बेस्ट फेकल्टी और फेसिलिटी' तो जानिए एनसीआर की कुछ ऐसे ही विश्वविद्यालयों के बारे में.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में लगभग 80 कॉलेज और कई जानी मानी यूनिवर्सिटिज़ है. एजुकेशन हब के नाम से मशहूर नॉलेज पार्क के कॉलेज छात्रों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तमाम कोर्स पढ़ाते है. यहां यूपी और दिल्ली ही नहीं बल्कि दुनिया भर से छात्र पढ़ने आते है. ग्रेटर नोएडा की कई जानी मानी एमएनसीज़ यहां के छात्रों को हायर करती है. यहां बीबीए से लेकर मेडिकल, लॉ से लेकर फैशन, हर तरह के कोर्स पढ़ाए जाते है. ग्रेटर नोएडा के कुछ कॉलजों में दाखिला मेरिट पर होता है तो कुछ एंट्रेंस और इंटरव्यू के आधार पर दाखिला देते है.
ग्रेटर नोएडा की मशहूर गलगोटिया यूनिवर्सिटी में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों कोर्सेज़ पढ़ाए जाते है. लेकिन यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग विभाग काफी अच्छा है और यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहता है.
ग्रेटर नोएडा के बाद अब बात गुड़गांव की. गुड़गांव में भी कई जानी-मानी यूनिवर्सिटीज़ है. गुड़गांव की आईटीएम यूनिवर्सिटी का कैंपस जितना खूबसूरत है उतना ही ज़्यादा हाई टेक भी. कोर्स हो या फिर पढ़ाने की तरीका सब कुछ समय के साथ रिवाइज होता है.
अगर छात्र डीयू से हटकर कोई और विकल्प ढूंढ रहे है तो एनसीआर में हैं वो तमाम ऑप्शन्सन जहां पढ़ाए जाते है करियर ऑरिएंटेड कोर्सेज़. अब आपके पास हैं वो तमाम ऑपश्न जो पढ़ाई के लेवल पर, फेसेलिटी के लेवल पर डीयू को देते है बराबरी की टक्कर.
शारदा यूनिवर्सिटी
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में बनी शारदा यूनिवर्सिटी ने बहुत जल्द वो मकाम हासिल किया है जिसकी वजह से आज वो ग्लोबल यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाती है. इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्रों में विदेशी छात्रों की संख्या काफी ज़्यादा है.
ग्लोबल यूनिवर्सिटी के नाम से मशहूर ये यूनिवर्सिटी 63 एकड़ के कैंपस में फैली है. 1995 में sharda group of institututions की शुरुआत हुई थी. आज इस यूनिवर्सिटी में भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी छात्र पढ़ने आ रहे है. यहां इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल, लॉ से लेकर एमबीए हर तरह का कोर्स पढ़ाया जाता है.
यूनिवर्सिटी का कैंपस wifi है. साथ ही यहां की टीचिंग मैथोडोलॉजी काफी लेटेस्ट है. यूनिवर्सिटी में छात्र को ऐसे तैयार किया जाता है ताकि वो बाहरी दुनिया को फेस करने के लिए तैयार हों. यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्रों के लिए काफी अच्छी सुविधाएं है. यानी वो छात्र जो मेडिकल पढना चाहते हैं उनके लिए एनसीआर में कई आपश्नस है.
एमिटी यूनिवर्सिटी
जब भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है एमिटी यूनिवर्सिटी का. विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, लेटेस्ट टीचिंग मैथोडोलॉजी और उस पर स्मार्ट और आत्मविश्वास से लबरेज छात्र, ये है ग्रेटर नोएडा में बनी एमिटी यूनिवर्सिटी. एक ऐसी यूनिवर्सिटी जिसकी गिनती होती है भारत की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ में. इंजीनियरिंग हो या लॉ, एलएलबी हो या एमबीए यहां पढ़ाए जाते है तमाम कोर्सेज. यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड साफ दिखाता है कि अब कंपनियां चाहती हैं ऐसे कर्मचारी जो पढ़ने में अच्छे तो हो लेकिन साथ ही उनमें हो वो सारे लक्षण जो उन्हे बनाते है कॉन्फीडेंट और इंडीपेंडेंट.
REGULAR EXCHANGE PROGRAMMES और समय समय पर होती CULTURAL ACTIVITIES छात्रों को देती है एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो उनके पूरे व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद ज़रूरी है. अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको AIEEE या BOARD में अच्छा रैंक लाना होगा. प्रोफेशनल कोर्सेज़ के लिए हालांकि आपको एंट्रेंस और इंटरव्यू पास करना होगा.