दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में हर साल लगने वाले दाखिले के मेले का आखरी दौर से शुरू हो गया हालांकि पहले दिन पिछले साल की तरह छात्रों की भारी भीड़ दिखाई नहीं दी और दाखिले के इच्छुक छात्र कम संख्या में नजर आए. डीयू के सबसे लोकप्रिय कॉमर्स और इकोनोमिक्स पाठयक्रमों में सबसे ज्यादा पंजीकरण हुए.
पिछले वर्ष कुछ कॉलेजों में बड़ी संख्या में दाखिले पहले दिन ही हो गए थे, लेकिन पहला दिन बीतने के बाद सभी कॉलेजों में दाखिले की गुंजाइश अभी बची हुई है.
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स पाठयक्रम की कुल 501 सीटें हैं और 223 छात्रों ने दाखिला लिया. इसी तरह इकोनोमिक्स ऑनर्स की 123 सीटों के मुकाबले 55 छात्र पहुंचे.
कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों की रिस्पांस को ‘बढ़िया’ बताया और कहा कि आने वाले दो दिनों में गतिविधियां और बढ़ेंगी. हंसराज कॉलेज में 150 से अधिक दाखिले हुए. इनमें ज्यादातर बीकॉम (आनर्स) के थे. कॉमर्स पाठ्यक्रम में 200 में से 50 दाखिले हुए, जबकि इकोनोमिक्स में 100 सीटों में से केवल 17 ही भरी गईं.
हंसराज के प्रिंसिपल वी के कवात्रा ने बताया, ‘ज्यादातर दाखिले कॉमर्स और इकोनोमिक्स पाठयक्रमों में ही हुए हैं. आर्ट्स और साईंस विषयों में क्रमश: 90 और 50 दाखिले हुए. अन्य कॉलेजों में भी कमोबेश यही स्थिति थी. हिंदू कॉलेज में 99.25 प्रतिशत कटऑफ के साथ पहले दिन 152 दाखिले हुए.
अधिकारियों ने याद दिलाया पिछले साल दाखिले पूर्व दाखिला फार्म के बिना किए गए थे इसलिए इतनी बड़ी संख्या में छात्र उमड़ पड़े थे. कॉलेज 29 जून को दूसरी कटऑफ सूची जारी करेंगे.