scorecardresearch
 

ग्रामीणों ने तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सरैनी क्षेत्र में एक तेंदुए के हमले में आठ लोगों के घायल होने के बाद लोगों ने इस जंगली जानवर को पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सरैनी क्षेत्र में एक तेंदुए के हमले में आठ लोगों के घायल होने के बाद लोगों ने इस जंगली जानवर को पीट-पीटकर मार डाला.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखई गांव में एक तेंदुए ने शु्क्रवार खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर उनमें से आठ लोगों को घायल कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक इसकी सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उप वन रेंजर राम नरेश शुक्ल को भी हमला कर घायल कर दिया.

वारदात की खबर सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने बाद में तेंदुए को घेरकर उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement