scorecardresearch
 

अन्ना हजारे के अनशन स्थल की सुरक्षा बढ़ी

पुणे में चार जगह कम तीव्रता के बम विस्फोटों के मद्देनजर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन स्थल जंतर मंतर पर बुधवार को सुरक्षा बढ़ी दी गई.

Advertisement
X

पुणे में चार जगह कम तीव्रता के बम विस्फोटों के मद्देनजर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन स्थल जंतर मंतर पर बुधवार को सुरक्षा बढ़ी दी गई.

देर शाम एक बम निरोधक दस्ते को अनशन स्थल पर तैनात किया गया. साथ ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी आंशिक रूप से बढ़ा दी गई.

अन्ना हजारे और उनके कुछ करीबी सहयोगी जन लोकपाल विधेयक तथा कथित तौर पर कुछ भ्रष्ट केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर जंतर मंतर पर आठ दिन से अनशन कर रहे हैं. बाद में गांधीवादी अन्ना हजारे भी अनशन में शामिल हो गए. अन्ना के अनशन का बुधवार को चौथा दिन था.

Advertisement
Advertisement