टाटा मोटर्स ने सेडान इंडिगो ई-सीएस वीएक्स का नया संस्करण पेश की. कंपनी का दावा है कि यह सबसे कम ईंधन खपत करने वाली गाड़ी है जो प्रति लीटर 25 किलोमीटर की माइलेज देगी.
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि डीजल इंजन वाला इंडिगो ई-सीएस वीएक्स माडल की कीमत दिल्ली बाजार में 5.80 लाख रुपया तथा एमपीएफआई पेट्रोल इंजन वाला ई-सीएस जीवीएक्स का दाम 4.97 लाख रुपया है. कंपनी निजी इस्तेमाल के लिये वाहन खरीदने वालों को 18 महीने की वारंटी दे रही है.