टाटा मोटर्स की चर्चित छोटी कार नैनो इन दिनों आग लगने की घटनाओं की वजह से खबरों में है. नैनो में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. शायद इसी वजह से टाटा मोटर्स ने नैनो की बुकिंग को फिर से शुरू करने के बारे में जो विज्ञापन निकाला है, उसमें इसके सुरक्षा पहलू के बारे में खासतौर पर उल्लेख किया गया है.
कंपनी ने कहा है, ‘हमने ऐसी कार बनाई है, जिसमें सुरक्षा मानकों को पूरा करती है.’ नैनो मोनोकोक्यू चेसिस तथा क्रंपल जोंस जैसी सुरक्षा विशेषताएं हैं. टाटा मोटर्स का यह विज्ञापन आज एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार में प्रकाशित हुआ है, जिसमें कार की बुकिंग शुरू करने की जानकारी दी गई है. यह विज्ञापन इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि मार्च, 2009 में नैनो को वाणिज्यिक रूप से बाजार में उतारे जाने के बाद देशभर में इसमें आग लगने की छह घटनाएं हो चुकी हैं.
नैनो में आग लगने की ताजा घटना 27 अगस्त को राजधानी में हुई. इस घटना के बाद टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह इसके कारणों का पता लगाएगी. इससे तीन माह पहले ही कंपनी ने नैनो को पूरी तरह सुरक्षित बताया था. नैनो में आग लगने की अन्य घटनाएं मुंबई, लखनऊ तथा वडोदरा के नजदीक हो चुकी हैं. {mospagebreak}
विज्ञापन में कहा गया है कि ग्राहक 21,424 रुपये चुकाकर नैनो की बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें मासिक 1,892 रुपये की किस्त देनी होगी. डीलर सूत्रों कहना है कि नैनो की बुकिंग इस सप्ताह पहले ही शुरू हो चुकी है और यह कार डिलीवरी के लिए लगभग तैयार है. हालांकि, संपर्क किए जाने पर टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. ‘बुकिंग कब से शुरू होनी है, इसका फैसला अभी होना है.’ प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ केरल में ही नैनो खुले बाजार में बिक रही है.
हालांकि, विज्ञापन में कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कार का दाम कितना है, पर माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स द्वारा पहले की गई घोषणा की तुलना में अब नैनो तीन से चार प्रतिशत महंगी होगी. टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह पहली एक लाख कारों की डिलीवरी पूरी करने के बाद नैनो के दाम तीन से चार फीसद बढ़ाएगी. इस हिसाब से यह मूल्यवृद्धि 3,700 से 6,894 रुपये बैठती है.
अभी तक टाटा मोटर्स 50,000 नैनो की डिलीवरी कर चुकी है. कंपनी ने पिछले साल दो चरणों में नैनो की डिलीवरी के लिए 1.55 लाख ग्राहकों का चयन किया था. कंपनी इस साल के अंत तक एक लाख नैनो की डिलीवरी की प्रक्रिया पूरी कर लेगी.