टाटा मोटर्स ने नई प्रीमियम कार अरिया 4 गुना 2 पेश की. मुंबई के बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 11.85 लाख रुपये होगी.
टाटा मोटर्स के प्रमुख (यूटिलिटी व्हीकल्स) राजेश नायर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘टाटा अरिया 4 गुना 2 की शुरूआती कीमत मुंबई में 11.85 लाख रुपये होगी. यह कार टाटा की प्रीमियम लक्जरी का नया संस्करण है.
यह सेडान तथा एसयूवी (स्पोर्ट्स यूनिटलिटी व्हीकल्स) दोनों का संयुक्त रूप है.’ नायर ने कहा कि पहले चरण के तहत टाटा अरिया के विभिन्न माडल 150 शोरूम के जरिये 85 शहरों में उपलब्ध होंगे.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.