टाटा मोटर्स ने लैंडरोवर एसयूवी को भारत में अगले साल से असेंबल करने की योजना बनाई है. साथ ही कंपनी जगुआर लैंडरोवर ब्रांड का चीन में उत्पादन शुरू करने की भी संभावना तलाश रही है.
जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राल्फ स्पेथ ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में हमारे लैंड रोवर वाहनों को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिला है. हम अगले से इसे भारत में असेंबल करना शुरू कर देंगे.’’ टाटा मोटर्स ने 2008 में जगुआर लैंड रोवर को फोर्ड मोटर कंपनी से 2. 3 अरब डालर के सौदे में अधिग्रहण किया था. भारत के अलावा कंपनी चीन में भी अपने जेएलआर ब्रांड को असेंबल करने की संभावना तलाश रही है.
स्पेथ ने कहा, ‘‘हम चीन में जेएलआर ब्रांड को असेंबल करने के लिए एक मजबूत संयुक्त उपक्रम भागीदार की तलाश कर रहे हैं. चीन लैंड रोवर के लिए दुनिया के तीसरे प्रमुख बाजार के रूप में उभरकर सामने आया है.’’ उन्होंने कहा कि विशेषकर लैंड रोवर के प्रति चीनी बाजार में अच्छा समर्थन देखने को मिला है. हालांकि, उन्होंने चीन में असेंबली लाइन शुरू करने के लिए कोई समय नहीं बताया.
उन्होंने कहा कि हम इंजन की कमी का सामना कर रहे हैं. फोर्ड के साथ हम इसकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.