scorecardresearch
 

तीरंदाज तरूणदीप राय ने रजत जीतकर रचा इतिहास

तरूणदीप राय ने एशियाई खेलों में पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतकर एशियाई खेलों में यह श्रेय हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए.

Advertisement
X

तरूणदीप राय ने एशियाई खेलों में पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतकर एशियाई खेलों में यह श्रेय हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए. करीबी फाइनल मुकाबले में राय को दक्षिण कोरिया के विश्व रिकार्डधारी वूजिन किम ने 28-28, 27-28, 29-28, 27-28, 27-29 से हराया.

राय ने आखिरी सेट में अपने प्रतिद्वंद्वी को अहम बढ़त दे दी. पहले प्रयास में उसने आठ प्वाइंटर लगाये. अगले दो प्रयास में नौ प्वाइंटर लगाने के बावजूद वह कोरियाई से पार नहीं पा सके. मुकाबले के बाद राय ने कहा, ‘कोरियाई तीरंदाज बेहतरीन हैं. वे रोजाना पांच से सात घंटे अभ्‍यास करते हैं और हम दस घंटे. मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम स्वर्ण जीतकर तीरंदाजी में बादशाहत हासिल करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन चौथे और पांचवें सेट में अंक गंवाये. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.’ राय ने सुबह वियतनाम के कियेन तरोंग दाओ को 5-1 से हराया और मलेशिया के सियान चू चेंग को 6-2 से मात दी. इसके बाद उसने कोरिया के जिनयेक ओ से 26-27, 30-26, 28-28, 29-27, 28-27 से हराया. सेमीफाइनल में उसने ताइपै के चिया चुन सुंग को 29-29, 26-30, 30-27, 28-26, 29-28 से मात दी.

Advertisement

भारत के राहुल बनर्जी को प्री क्वार्टर फाइनल में ही पराजय झेलनी पड़ी. विश्व की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी डोला बनर्जी ने तीरंदाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम तीन पदक लेकर लौट रहे हैं. भारतीय तीरंदाजों का यह एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हमें दोहा में सिर्फ एक कांस्य पदक मिला था.’ उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से देश में इस खेल का दर्जा बढेगा. उन्होंने कहा, ‘तरूण स्वर्ण जीत जाता तो बहुत अच्छा होता. उसने उम्दा प्रदर्शन किया. इससे भारत में खेल का दर्जा बढेगा.’

Advertisement
Advertisement