scorecardresearch
 

स्मिथ को तीन सप्ताह के विश्राम की सलाह

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के हाथ में चोट लग गयी है और उन्हें भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला से पहले तीन सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी गयी है.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के हाथ में चोट लग गयी है और उन्हें भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला से पहले तीन सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी गयी है.

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ चोटिल हो गये थे और एक्सरे रिपोर्ट से पता चला है कि उनके बायें हाथ में फ्रैक्चर है. अभी यह कहा नहीं जा सकता कि वह 16 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला तक फिट हो पाएंगे या नहीं.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बयान के अनुसार, ‘स्कैन से पता चला है कि स्मिथ के बायें हाथ में फ्रैक्चर है और चिकित्सकों ने कहा कि इसे ठीक होने में दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा.’

टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘स्मिथ के पास पहले टेस्ट : 16 दिसंबर से सेंचुरियन में : तक फिट होने के लिये बहुत कम समय बचा है. ’

Advertisement
Advertisement