काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 4 जून से अनशन करने जा रहे बाबा रामदेव और केंद्र सरकार के बीच दूसरे दौर की बातचीत के बाद भी समझौता नहीं हो सका और बातचीत फेल हो गई.
बाबा रामदेव ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार से समझौता नहीं हो सका है इसलिए वो शनिवार से सत्याग्रह शुरू करेंगे. इससे पहले खबरें आ रही थी कि सरकार और बाबा रामदेव में सहमति बन गई है और वो केवल सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे. फिर सरकार ने बाबा से लिखित आश्वासन मांगा जिसपर बाबा राजी नहीं हुए और बातचीत फेल हो गई. सरकार के मंत्रियों के साथ बाबा रामदेव की लगभग 4 घंटे तक चली बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला.
शुक्रवार को ही रामलीला मैदान में जुटे अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बा रामदेव ने कहा कि हम किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं. मैं पार्टियों से हमारे साथ जुड़ने के लिए अनुरोध कर रहा हूं. समर्थकों को संबोधित करते हुए बाबा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लड़ाई आसान नहीं है. साथ ही रामदेव ने भ्रष्टाचारियों के लिए मृत्युदंड की सजा की मांग की. रामदेव ने कहा कि मैंने किसी भी सीमा का अतिक्रमण नहीं किया है.