टीवी की दुनिया के बदनाम बादशाह यानी राजा चौधरी पर फिर कानून का शिकंजा कस गया है. जालसाजी के एक मामले में उन्हें 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में राजा चौधरी की पेशी हुई, जहां कोर्ट ने उन्हें ने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया.
इस बार मामला हंगामा मचाने का नहीं, बल्कि जालसाजी का है. यानी हर बार कानून के फंदे से सस्ते में छूटने वाले राजा चौधरी इस बार वाकई मुसीबत में हैं.
राजा चौधरी पर जालसाजी का आरोप लगा है. उनपर आरोप है कि उन्होंने पड़ोसी का पता देकर मोबाइल का सिमकार्ड अपने नाम ले लिया. दूसरी ओर राजा चौधरी इस बात से अनजान दिख रहे हैं.
दरअसल राजा की जालसाजी का पता तब चला, जब उनके नाम से मोबाइल का बिल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 701 के पते पर आया. फिर क्या था, पड़ोसी ने राजा चौधरी की शिकायत पुलिस से कर दी.
पुलिस ने जब मामले की जांच करवाई, तो सामने आया कि राजा चौधरी कभी भी फ्लैट नंबर 701 में नहीं रहते थे. फिर क्या था, पुलिस ने राजा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि राजा की दोस्त श्रद्धा का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने सोसाइटी में पहरा लगा दिया है, क्योंकि लोगों को लगता है कि राजा जब भी छूटेंगे, तो हंगामा मचाएंगे.