गृह मंत्री पी चिदंबरम की तेलंगाना पर न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक का कई राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है जबकि कई बड़े दलों ने इसका बहिष्कार भी किया है.
मुख्य विपक्षी दल टीआरएस, बीजेपी बैठक से बाहर जबकि टीडीपी भी बैठक में शामिल नहीं हुई. जबकि कांग्रेस, पीआरपी, एमआईएम, माकपा और भाकपा इस बैठक में भाग ले रहे हैं.
कांग्रेस आलाकमान ने तेलंगाना के मुद्दे पर न्यायमूर्ति श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट जारी किये जाने से एक दिन पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी और तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किरण रेड्डी से बातचीत की और समझा जाता है कि उन्होंने राजनीतिक परिस्थिति और आने वाली रिपोर्ट को लेकर भी चर्चा की.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कल बैठक में कांग्रेस की तरफ से शामिल होने वाले दोनों नेताओं से कहा कि यह बैठक केवल श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट राजनीतिक दलों को सौंपने के लिए है और उन्हें इस मुद्दे पर विचार रखने के लिए समय मिलेगा.
चिदंबरम द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इसे सार्वजनिक किए जाने के मद्देनजर आंध्रप्रदेश में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं.