मशहूर प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ने मंगलवार की रात मैरियट होटल में आयोजित एक समारोह में लॉर्ड स्वराज पॉल को भारतीय कंपनी ‘पावरब्रांड्स’ द्वारा दिये जाने वाले इस पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार ग्रहण करते हुए कपारो समूह के अध्यक्ष लॉर्ड स्वराज पॉल ने इसे ‘भारत की आम जनता को समर्पित किया, जिनके पास बहुत कम है लेकिन वह कभी शिकायत नहीं करते.’
पॉल को भारत सरकार ने वर्ष 1983 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. लेबर पार्टी के नेता 80 वर्षीय पॉल वूल्वरहैंपटन विश्वविद्यालय और वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय के चांसलर हैं.
इससे पहले जे के टायर्स के रघुपति सिंघानिया को पावरब्रांड्स हॉल ऑफ फेम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार हासिल करते हुए डा. सिंघानिया ने कहा, ‘मैं इस सम्मान से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह पुरस्कार मेरी 1000 कर्मचारियों की टीम के कठोर श्रम को मान्यता है.’
सहारा परिवार के अभिजीत सरकार ने इस साल के सर्वाधिक आइकनिक कम्यूनिकेशंस ब्रांड का पुरस्कार हासिल किया. भारत में हेल्थकेयर क्षेत्र के नेता अनूप सक्सेना ने हेल्थकेयर श्रेणी में इस साल के कॉरपोरेट लीडर का पुरस्कार जीता. सहारा समूह के प्रमुख सुब्रतो राय को विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता और उपलब्धियों के लिए ‘इंडियन बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया.