ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस ने विशेषाधिकार समिति की सिफारिशें स्वीकार करते हुए एशियाई मूल के तीन सदस्यों को अलग अलग कालावधि के लिए निलंबित कर दिया है.
सदन ने सर्वसम्मति से लार्ड स्वराज पॉल को चार महीने के लिए, बैरोनेस मंजिला पोला उद्दिन को 18 महीनों के लिए और अमीरअली अलीभाई भाटिया को आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया. इन सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने बतौर संसदीय खर्च हजारों पाउंड का बिल पेश किया जबकि माना जाता है कि वे इसके हकदार नहीं थे.
बहरहाल, चर्चा के दौरान जाने माने सदस्य लॉर्ड वहीद अली ने इस कदम में संभावित नस्ली भेदभाव को लेकर चिंता जतायी. विशेषाधिकार समिति के निष्कषरें के हिसाब से लार्ड पॉल ने बेइमानी से काम नहीं किया था, फिर भी उन्हें निलंबित कर दिया गया.