scorecardresearch
 

असांजे के बारे में स्वीडन पुलिस की रिपोर्ट हुई लीक

अमेरिका के हजारों खुफिया राजनयिक संदेश को लीक करने वाले जुलियन असांजे के बारे में स्वीडन पुलिस की 68 पृष्ठों की गोपनीय रिपोर्ट लीक हुई है. इस रिपोर्ट में विकीलीक्स के संस्थापक के कथित यौन र्दुव्‍यवहार के बारे में नयी रोशनी डाली गयी है.

Advertisement
X

अमेरिका के हजारों खुफिया राजनयिक संदेश को लीक करने वाले जुलियन असांजे के बारे में स्वीडन पुलिस की 68 पृष्ठों की गोपनीय रिपोर्ट लीक हुई है. इस रिपोर्ट में विकीलीक्स के संस्थापक के कथित यौन र्दुव्‍यवहार के बारे में नयी रोशनी डाली गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त माह में चार दिन 39 वर्षीय असांजे ने स्वीडन की दो महिलाओं के साथ यौन संपर्क कायम किया था. असांजे इसे सहमति के आधार पर बनाया गया संबंध करार दे रहे हैं.

न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार महिलाओं के ब्यौरों से पता चलता है कि उनके संबंधों की शुरूआत आपसी सहमति के आधार पर हुई थी. लेकिन संबंध असहमति के स्तर पर उस समय चले गये जब उसने बिना किसी सुरक्षा के यौन संबंध कायम करने पर जोर दिया जबकि महिलाएं इस बात पर जोर दे रही थी कि वह कंडोम का इस्तेमाल करे.

Advertisement
Advertisement