scorecardresearch
 

असांजे रिहा, जारी रखेंगे अपना काम

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे नौ दिन जेल में रहने के बाद आज रिहा हो गए. जेल से रिहा होने के बाद असांजे (39) ने अपना काम ‘जारी रखने’ की प्रतिबद्धता जताई.असांजे को हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी.

Advertisement
X

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे नौ दिन जेल में रहने के बाद आज रिहा हो गए. जेल से रिहा होने के बाद असांजे (39) ने अपना काम ‘जारी रखने’ की प्रतिबद्धता जताई.असांजे को हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी.

असांजे पर दो महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा था. उनके कानूनी सहायकों ने उनकी रिहाई के लिए जरूरी 2,40,000 पाउंड की व्यवस्था की. उसके बाद दिन के समय उनकी रिहाई के लिए जरूरी कागजी 
कार्रवाई पूरी की गई, जिसके बाद असांजे रिहा हो गए.

जेल से बाहर निकलने के बाद असांजे ने कहा, ‘लंदन की खुली हवा में सांस लेना बढ़िया लग रहा है. मैं दुनिया भर में फैले उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मैं अपना काम जारी रखूंगा और इस मामले में अपनी बेगुनाही साबित करूंगा.’

Advertisement
Advertisement