scorecardresearch
 

अमेरिका में लोकप्रिय हो रहा सूर्य नमस्कार

भारत में सालों से जारी सूर्य नमस्कार अब दिनोंदिन अमेरिका में भी लोकप्रिय होता जा रहा है और यहां के बहुत से शहरों में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए इस प्राचीन भारतीय योग का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement
X
सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार

भारत में सालों से जारी सूर्य नमस्कार अब दिनोंदिन अमेरिका में भी लोकप्रिय होता जा रहा है और यहां के बहुत से शहरों में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए इस प्राचीन भारतीय योग का सहारा ले रहे हैं.

हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) के अनुसार जनवरी में अमेरिका में 40 राज्यों के 225 शहरों में आयोजित सार्वजनिक सूर्य नमस्कार अ5यास में दस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. संगठन हर साल ‘हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी योगाथन’ नाम से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है.

फ्लोरिडा के ताम्पा मिलपिटास (कैलीफोर्निया), कुपरटिनो (कैलीफोर्निया), नोर्मल (इलिनोइस) और ब्लूमिंगटन (इलिनोइस) के मेयरों ने ‘हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी’ दिवस की घोषणा की जिसे सूर्य नमस्कार योजना भी कहा जाता है. इन जगहों के मेयरों ने लोगों को योगाथंस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है.

अपने स्वास्थ्य संबंधी एजेंडे के लिए जाने जाने वाले न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने इस योगाथन को ‘शेप अप न्यूयार्क’ कार्यक्रम के साथ एकीकृत कर दिया है और लोगों से इसमें सक्रियता से भाग लेने को कहा है.

Advertisement

इस कार्यक्रम में कैलीफोर्निया के 17 पब्लिक स्कूल 25 विश्वविद्यालय 14 योग स्टूडियो और बहुत से मंदिर शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement