बस से लंबे सफर के बारे में सोचकर ही आपको थकान होने लगती होगी, लेकिन अब बस से सफर तकलीफदेह और थकाऊ नहीं होगा बल्कि बहुत ही आरामदेह और यादगार बन जाएगा. मशहूर ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट दिलीप छाबड़िया ने एक ऐसी बस बनाई है, जो देश में बस सफर के मायने ही बदल देगी.
मशहूर ऑटो डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने सभी सुविधाओं से लैस आलीशान और आरामदेह लक्जीरिया वोल्वो बस डिजाइन किया है. यह हाई टेक बस आने वाले दिनों में भारत में यात्रा के मायने ही बदल देगी. इस वोल्वो बस में बेहतर क्वालिटी की लेदर सीटें हैं. सीटों के साथ इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेटेड सपोर्ट भी लगा है, जिससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार बैठ सकता है.
अगर इस बस पर आप सवार होते हैं, मनोरंजन की भी पूरी गारंटी है. हर सीट के साथ एक टीवी स्क्रीन और साथ ही पांच सौ फिल्मों का विकल्प. जो चाहे देखिए. फिल्म देखने का जी नहीं तो लाइव सेटेलाइट टेलीविजन देखिए. यही नहीं, बस में वाई-फाई की सुविधा भी मौजूद है.
बस में पैंट्री भी है यानि सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगा जायकेदार खाना. सामान रखने के लिए काफी जगह और बेहतर लेग स्पेस के चलते इस बस में सफर काफी आरामदेह है. बस में वाशरूम भी है. यानी इस बस में हर वो चीज है, जो सफर को न केवल आरामदेह बल्कि यादगार भी बना देगी.{mospagebreak}
दिलीप छाबड़िय़ा के मुताबिक इन बसों को डिजाइन करना काफी कठिन चुनौती भरा काम था क्योंकि हमे लागत को भी ध्यान में रखना था. सबसे खास बात इसकी सीट का आकार है, जो पूरी दुनिया में अब तक किसी भी गाड़ी में नहीं है. इसमें लेग स्पेस भी काफी है. इसकी सेवाएं अग्रणी एअरलाइंस से भी बेहतर होगी.
ऐसी 12 बसों के निर्माण में 30 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस तरह दिलीप छाबड़िया ने काफी कम लागत पर बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास लग्जरी उपलब्ध कराई है. ब्लू हिल लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के सीओओ पंकज रामपाल बताते हैं कि हम जल्द ही इस सेवा को दूसरे शहरों में भी शुरू करेंगे क्योंकि रोड से सफर में लग्जरी की जरूरत महसूस की जा रही थी. यात्रियों को भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. मसलन बैंगलोर से चेन्नई का किराया 1800 रुपए रखा गया है.