कल गणेश चतुर्थी है. मुंबई में गणपति बप्पा की पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई के जीएसबी सेवा गणेश मंडल में इस बार दिखेंगे सबसे अमीर गणपति. यहां गणपति को जो जेवर पहनाए जाएँगे उनकी कीमत होगी 13 करोड़ रुपये. इतना ही नहीं गणपति बप्पा के लिए सेवा मंडल ने 50 करोड़ का बीमा कराया है..