scorecardresearch
 

दिल्ली में क्लस्टर बस सेवा शुरू करने का फैसला

दिल्ली सरकार ने 'किलर ब्लूलाइन' बस सेवा को रद्द करने के बाद सोमवार को लंदन और पेरिस की तर्ज पर जल्दी ही बहु आयामी क्लस्टर बस सेवा शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार ने 'किलर ब्लूलाइन' बस सेवा को रद्द करने के बाद सोमवार को लंदन और पेरिस की तर्ज पर जल्दी ही बहु आयामी क्लस्टर बस सेवा शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी.

इस योजना के आरंभ होने के साथ ही शहर के विभिन्नों इलाकों की सड़कों पर करीब 700 सुंदर बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. गौरतलब है कि लंदन और पेरिस में इस तरह की बस सेवाओं का संचालन कारपोरेट हाउसेज किया करते है.

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में दिल्ली केबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी है. इस योजना को शुरू करने का ठेका चार निजी कंपनियों को दिया गया है. इसके तहत ये पार्टियां सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न इलाकों में अपनी बसों को चलाएंगी.

शहर में बस सेवा को उन्नत करने के लिए इस योजना को मंजूरी दी गई है. इन बसों में जीपीएस सिस्टम के अलावा अत्याआधुनिक सारी सुविधायें उपल्बध रहेगी. इसके साथ ही इन बसों के निर्माण में सख्ती से गुणवत्ता वाले मानदंडों का पालन किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement