सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक छात्रा के एकाउंट को हैक कर उसकी तस्वीर को अश्लील बनाने के आरोप में पटना के कोतवाली थाना पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपाधीक्षक एल एम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार छात्र का नाम प्रिंस है जिसने वेबसाइट पर मौजूद एक छात्रा के एकाउंट को हैक कर उसमें पूर्व से मौजूद उसकी तस्वीरों को अस्लील बना दिया था. उन्होने बताया कि पीड़ित छात्रा पटना के एक महिला कॉलेज में पढती है. उसने इस संबंध में तीन जून को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार छात्र ग्यारहवीं कक्षा में पढता है और वह पटना के कंकड़बाग का निवासी है.