scorecardresearch
 

डंपर से कुचलकर चार की मौत, दो घायल

रोहतास जिले के सासाराम में एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साये लोगों ने अहरा-सासाराम मार्ग पर एक दर्जन ट्रक और डंपरों में आग लगा दी.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

रोहतास जिले के सासाराम में एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साये लोगों ने अहरा-सासाराम मार्ग पर एक दर्जन ट्रक और डंपरों में आग लगा दी.

सासाराम के पुलिस उपाधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर खड़े करीब एक दर्जन ट्रकों और डंपरों में आग लगा दी और अहरा सासाराम मार्ग को जाम कर दिया.

चालक ने भागते समय एक जीप को भी टक्कर मार दी जिससे दो अन्य घायल हो गये. दयाल ने बताया कि घटना के बाद डंपर का चालक फरार हो गया. घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement