scorecardresearch
 

मधुबनी में दूसरे दिन भी हिंसा, भारी उपद्रव

बिहार के मधुबनी में एक किशोर की कथित हत्या के विरोध लगातार दूसरे दिन जगह-जगह उपद्रव हो रहे हैं. हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव पसरा हुआ है.

Advertisement
X

बिहार के मधुबनी में एक किशोर की कथित हत्या के विरोध लगातार दूसरे दिन जगह-जगह उपद्रव हो रहे हैं. हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव पसरा हुआ है.

जिले के दूसरे भागों में भी हिंसा
शुक्रवार को मधुबनी में हुए हिंसक प्रदर्शन की आग शनिवार को जिले के दूसरे हिस्से में भी फैल गई. हालांकि, शनिवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया.

प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई थी. जिले के बासोपट्टी थाना परिसर और प्रखंड कार्यालय के कुछ हिस्से में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. उधर, जयनगर बाजार में भी लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. बासोपट्टी के थाना प्रभारी एनके सिंह ने बताया कि आक्रोशित छात्रों और स्थानीय लोगों ने बासोपट्टी के थाना परिसर और प्रखंड कार्यालय के कुछ हिस्से में आग लगा दी.

घटनास्‍थल पर पुलिस बल तैनात
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी बासोपट्टी के बाजार इलाके में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रशांत कुमार झा (17) की कथित हत्या के विरोध में शहर में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गयी थी. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गयी थी. इस घटना का असर बासोपट्टी में देखा जा रहा है.

Advertisement

सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के मुख्य इलाके में हुए प्रदर्शन और पुलिस गोलीबारी की घटना की देर रात न्यायिक जांच के आदेश दिये थे. साथ ही, दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा सहित जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे और पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार का तबादला कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement