उत्तर प्रदेश में अपनी यात्रा पर जौनपुर पहुंचे ‘आर्ट आफ लिविंग’ के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि देश से भ्रष्टाचार हटाने के लिए सशक्त लोकपाल बिल की जरूरत है.
मौन साधना के लिए अन्ना की कुटिया तैयार...
श्रीश्री रविशंकर ने कहा, ‘मेरी उत्तर प्रदेश यात्रा को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जबकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलूंगा और शपथ दिलाउंगा.’ वह सोमवार की शाम अपने उत्तर प्रदेश के दौरे की शुरुआत जौनपुर से करने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने तिलकधारी कालेज में महासत्संग में जनता को भी संबोधित किया.
अन्ना की हुंकार, लोगों को मिले सही आजादी
उन्होंने कहा, ‘मेरा लोकपाल बिल के मुद्दे पर टीम अन्ना को पूरा समर्थन है. भ्रष्टाचार हटाने के मुद्दे पर जो भी आंदोलन करेगा हम उसके साथ रहेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आज मंत्री बनने के लिये, सरकारी विभागों उच्च पद पाने के लिये रिश्वत दी जा रही है, जो रिश्वत देता है, वही रिश्वत लेता भी है. मेरा मानना है कि रिश्वत न दो और न लो. इसके लिये जनता में जोश जगायेंगे.’
अन्ना लहर में झूम रहा भारत...
श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की यात्रा में वह जहां भी जायेंगे. वह रिश्वत देने एवं लेने दोनों के विरोध में शपथ दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वे लोगों को नशा खोरी हिंसा विहीन, जातिपात विहीन समाज की स्थापना, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ भी शपथ दिलायेंगे.उन्होंने कहा कि उनका दर्द भारत के लिये, भारत की जनता के लिये है. उन्होंने कहा, ‘मेरी उप्र के यात्रा को राजनीति रंग देना कतई उचित नहीं है, जो ऐसा कर रहे है भगवान उन्हें समझ दें.’
अड़ियल होते जा रहे हैं अन्ना हजारेः चव्हाण
श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि आज राजनीति या राजकार्य को व्यापार समझ लिया गया है. भारत में राजनीति ही नहीं हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढा है. इसके लिये सुधार की आवश्यकता तभी उज्ज्वल भारत की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नीचे से आवाज उठनी चाहिये जनता भ्रष्ट लोगों पर निगाह रखे.एक प्रश्न के उत्तर में श्रीश्री ने कहा अन्ना हजारे बाबा रामदेव के मुद्दे एक हैं तो हमारा भी वही मुद्दा है तो एक साथ संघर्ष करेंगे.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि हमारी संस्था को केवल धनाढ़यों की बताकर भ्रमित करने की कोशिश की जाती है, जबकि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरी संस्था के पूरे देश में 185 स्कूल चल रहे हैं, जो पूर्णतया नि:शुल्क है. एक लाख युवा आचार्य गांव गांव में प्राणायाम सुदर्शन क्रिया के साथ ही आपसी सद्भावना का संदेश दे रहे है. मेरी सोच गांव व गरीबों से जुड़ी है. मैं गांव की हर समस्या से परिचित हूं. उसकी हर समस्या के समाधान के लिये लगा रहता हूं.’
उन्होंने मायावती सरकार में भ्रष्ट मामलों पर कोई सीधा उत्तर न देकर कहा कि मेरा भ्रष्टाचार के सभी मामलों के खिलाफ लड़ाई है. किसी व्यक्ति अथवा पार्टी विशेष को दृष्टिगत रखकर नहीं है.